प्रश्न – अक्टूबर‚ 2024 में हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) नीलामी में सबसे महंगे बिके पुरुष खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह‚ जिन्हें सूरमा हॉकी क्लब ने 78 लाख रुपये में खरीदा है
(b) नीलामी में सबसे महंगे बिके पुरुष विदेशी खिलाड़ी गोंजालो पेइलट हैं‚ जिन्हें हैदराबाद तूफान्स ने 68 लाख रुपये में खरीदा है
(c) नीलामी में सबसे महंगी बिकी भारतीय महिला खिलाड़ी उदिता दुहान हैं‚ जिन्हें श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा है
(d) नीलामी में सबसे महंगी बिकी विदेशी महिला खिलाड़ी नतालिया साल्वाडोर हैं‚ जिन्हें ओडिशा वॉरियर्स ने 29 लाख रुपये में खरीदा है
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- नीलामी में सबसे महंगे बिके शीर्ष 5 महिला खिलाड़ी—
- उदिता दुहान (भारत) — श्राची रारह बंगाल-टाइगर्स-32 लाख रुपये
- यिब्बी जानसेन (नीदरलैंड्स) — ओडिशा वॉरियर्स-29 लाख रुपये
- लालरेम्सियामी (भारत) — श्राची रारह बंगाल टाइगर्स-25 लाख रुपये
- सुनेलिता टोप्पो (भारत) — दिल्ली एसजी पाइपर्स-24 लाख रुपये
- संगीता कुमारी (भारत) — दिल्ली एसजी पाइपर्स-22 लाख रुपये
- नीलामी में भागीदारी 8 पुरुष फ्रेंचाइची टीम—सूरमा हॉकी क्लब‚ टीम गोनासिका‚ श्राची रारह बंगाल टाइगर्स‚ तमिलनाडु ड्रैगन्स‚ हैदराबाद तूफान्स‚ यूपी रुद्रास‚ दिल्ली एसजी पाइपर्स और कलिंगा लांसर्स
- नीलामी में भागीदारी 4 महिला फ्रेंचाइची टीम—सूरमा हॉकी क्लब‚ ओडिशा वॉरियर्स‚ श्राची रारह बंगाल टाइगर्स और दिल्ली एसजी पाइपर्स
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://olympics.com/en/news/hockey-india-league-2024-25-hil-teams-squads-players-list