हेपेटाइटिस-‘ए’ के लिए देश का पहला स्वदेशी टीका लांच

प्रश्न – जनवरी‚ 2024 में किस कंपनी ने हेपेटाइटिस-ए के लिए देश का पहला स्वदेशी टीका लांच किया?
(a) भारत बायोटेक
(b) इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लि.
(c) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • हैवीस्योर टीके की दो खुराक लगेगी।
  • पहली खुराक 12 महीने पर जबकि दूसरी खुराक पहली खुराक के 6 माह बाद लगेगी।
  • उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में देश में हेपेटाइटिस-ए का टीका दूसरे देशों से मंगाया जाता है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/indian-immunologicals-unveils-indigenously-developed-hepatitis-a-vaccine/article67756040.ece

https://www.thehindubusinessline.com/companies/iil-launches-first-indigenously-developed-hepatitis-a-vaccine/article67756081.ece