‘हिमकवच’ यूनिफॉर्म

प्रश्न -‘हिमकवच’ यूनिफॉर्म किस विशेष उद्देश्य के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है?
(a) सैनिकों को रेगिस्तानी इलाकों में सुरक्षा प्रदान करना
(b) सैनिकों को अत्यधिक ठंडे वातावरण में सुरक्षा प्रदान करना
(c) सैनिकों को गहरे समुद्र में सुरक्षा प्रदान करना
(d) सैनिकों को ऊंचे पर्वतीय इलाकों में सुरक्षा प्रदान करना
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • जनवरी, 2025 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सियाचिन और लद्दाख बॉर्डर पर भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की।
  • इस नई यूनिफार्म का नाम ‘हिमकवच’ है।
  • इसका उद्देश्य सैनिकों को अत्यधिक ठंडे वातावरण में सुरक्षा प्रदान करना है।
  • ‘हिमकवच’ यूनिफॉर्म 20°C से लेकर -60°C तक के तापमान में कार्य करने के लिए डिजाइन की गई है और इसने सभी उपयोगकर्ता परीक्षणों को सफलतापूर्वक पास किया है।
  • हिमकवच प्रणाली कई परतों से बनी है, प्रत्येक परत को इंसुलेशन, सांस लेने योग्य और आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसका मॉड्यूलर डिजाइन सैनिकों को मौसम के अनुसार परतें जोड़ने या हटाने की अनुमति देता है।
  • पहले इस्तेमाल होने वाले ‘एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोदिंग सिस्टम’ (ECWCS) की तुलना में हिमकवच अधिक इन्सुलेशन और ठंड से सुरक्षा प्रदान करता है।
  • ‘एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोदिंग सिस्टम’ (ECWCS) को डीआरडीओ के रक्षा शारीरिक और सहायक विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/defence-research-and-development-organisations-multi-layer-clothing-system-himkavach-clears-user-trials-2663174-2025-01-11