प्रश्न – मार्च, 2025 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए महामारी की तैयारियों पर क्वाड कार्यशाला, 2025 कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली (b) रोम
(c) ढाका (d) कोलंबो
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 17- 19 मार्च, 2025 को हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए महामारी की तैयारियों पर क्वाड कार्यशाला, 2025 नई दिल्ली में आयोजित हुई।
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया
- इस कार्यशाला का आयोजन विदेश मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
- कार्यशाला का उद्देश्य -वैश्विक स्वास्थ्य आपातकालीन ढांचे को मजबूत करना, स्वास्थ्य खतरों के लिए तैयारी और नई महामारियों के लिए समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना
- कार्यशाला में बहुक्षेत्रीय लेंस के माध्यम से मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को संबोधित करते हुए वन हेल्थ दृष्टिकोण के कार्यान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित किया गया
- इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 15 देशों के 36 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया
- भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, प्रो. अजय कुमार सूद ने भी इसमें भाग लिया
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2111705
https://www.newsonair.gov.in/india-hosts-three-day-quad-workshop-on-pandemic-preparedness