हिंदुस्तान जेट ट्रेनर एचजेटी-36 का नया नाम

प्रश्न – फरवरी, 2025 में भारत की प्रमुख एरोनॉटिक्स कंपनी, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने प्रमुख एचजेटी-36 जेट ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) यशस्व (b) यशस
(c) यशराज (d) विजय
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • फरवरी, 2025 में भारत की प्रमुख एरोनॉटिक्स कंपनी, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने प्रमुख एचजेटी-36 जेट ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का नाम बदलकर ‘यशस’ रखा है।
  • इन सुधारों का उद्देश्य प्रस्थान विशेषताओं को हल करना और विमान के परिचालन क्षेत्र में स्पिन प्रतिरोध (Spin Resistance) में सुधार करना है।
  • बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया 2025 के दौरान रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार ने नए नाम का अनावरण किया।
  • ‘यशस स्टेज II पायलट प्रशिक्षण, आतंकवाद रोधी और सतही बल संचालन, आयुध प्रशिक्षण, हवाई कलाबाजी आदि में सक्षम है।
  • यह पूर्ण प्राधिकरण डिजिटल इंजन नियंत्रण (एफएडीईसी) नियंत्रित एएल55आई जेट इंजन द्वारा संचालित है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ थ्रस्ट-टू-वेट अनुपात, अनुकूलित थ्रस्ट प्रबंधन और विश्वसनीयता प्रदान करता है।
  • एचजेटी-36 की क्षमताओं में स्टॉल और स्पिन, एरोबेटिक्स, 1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाना, सिंगल पॉइंट ग्राउंड रिफ्यूलिंग और डीफ्यूलिंग शामिल हैं।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/external-affairs-defence-security/news/hal-renames-hindustan-jet-trainer-hjt-36-as-yashas-after-modifications-125021000861_1.html

https://www.deccanherald.com/india/hals-hindustan-jet-trainer-hjt-36-is-now-renamed-as-yashas-3398411

https://www.financialexpress.com/business/nbsphal-unveils-upgraded-hindustan-jet-trainer-hjt-36-as-yashas-at-aero-india-2025-3745020