हाइड्रोजन-संचालित हेवी-ड्यूटी ट्रकों का पहला परीक्षण

प्रश्न – 4 मार्च, 2025 को किस कंपनी द्वारा विकसित हाइड्रोजन से संचालित हेवी-ड्यूटी ट्रकों के पहले परीक्षण को हरी झंडी दिखाई गई?
(a) महिंद्रा एंड महिंद्रा (b) टाटा मोटर्स
(c) अशोक लीलैंड (d) भारत बेंज
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4 मार्च, 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने टाटा मोटर्स द्वारा विकसित हाइड्रोजन से संचालित हेवी-ड्यूटी ट्रकों के पहले परीक्षण को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई।
  • यह ऐतिहासिक परीक्षण भारत में दीर्घकालिक और टिकाऊ माल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
  • टाटा मोटर्स इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत इस परियोजना के लिए टेंडर हासिल किया है।
  • यह परीक्षण हाइड्रोजन चालित वाहनों की व्यावसायिक उपयोगिता और उनके संचालन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के मूल्यांकन में मदद करेगा।
  • यह परीक्षण 24 महीनों तक चलेगा और इसमें 16 उन्नत हाइड्रोजन वाहनों का उपयोग किया जाएगा।
  • ये वाहन हाइड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन (H2-ICE) और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (H2-FCEV) तकनीकों से लैस होंगे।
  • इन ट्रकों का परीक्षण मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, सूरत, वडोदरा, जमशेदपुर और कालिंगानगर जैसे प्रमुख मालवाहक मार्गों पर किया जाएगा।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tatamotors.com/press-releases/tata-motors-drives-indias-green-future-with-countrys-first-hydrogen-truck-trials/

https://www.thehindu.com/business/tata-motors-begins-trials-of-hydrogen-powered-heavy-duty-trucks-for-long-haul-transportation/article69289820.ece