हर घर सोलर अभियान

प्रश्न – 2 अक्टूबर‚ 2023 को उत्तर प्रदेश के किन दो शहरों में हर घर सोलर अभियान शुरू किया गया है?
(a) लखनऊ और प्रयागराज
(b) लखनऊ और बरेली
(c) लखनऊ और वाराणसी
(d) लखनऊ और आगरा
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस अभियान के अंतर्गत पहला बूट कैंप लखनऊ के विकास भवन और वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट आयोजित किया गया।
  • कैंप के दौरान सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/up-to-launch-har-ghar-solar-abhiyan-from-oct-2/104118384