प्रश्न – 25 अक्टूबर‚ 2023 को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में कितने पीएम-श्री स्कूलों का लोकार्पण किया?
(a) 122
(b) 124
(c) 126
(d) 128
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

- पहले चरण में नए सत्र से 124 पीएम-श्री स्कूल शुरू होंगे।
- दूसरे चरण में 128 स्कूल शुरू किए जाएंगे‚ जिसके साथ ही हरियाणा में पीएम श्री स्कूलों की संख्या 252 हो जाएगी।
- हरियाणा में बाल वाटिका स्कूल को पहले प्ले वे स्कूल के नाम से जाना जाता था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1971068https://government.economictimes.indiatimes.com/news/education/haryana-opens-124-new-schools-under-centres-pm-shri-scheme/104712114