प्रश्न – 2 नवंबर‚ 2023 को हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का शुभारंभ किसने किया?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) बंडारू दत्तात्रेय
(c) अमित शाह
(d) जगदीप धनखड़
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- इसी दिन अमित शाह ने आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में राज्य के 14 लाख नए परिवारों को जोड़ा।
- अब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं राज्य सरकार की चिरायु योजना को मिलाकर हरियाणा के लगभग 40 लाख अंत्योदय परिवार आयुष्मान-भारत-चिरायु योजना का लाभ ले सकेंगे।
- इसके अलावा‚ 1.80 लाख से 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले लगभग 38000 परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
- अमित शाह ने हरियाणा में अंत्योदय परिवारों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड का शुभारंभ किया।
- यह बोर्ड अंत्योदय परिवारों हेतु अब राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी व समीक्षा करेगा।
- अमित शाह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का भी शुभारंभ किया।
- मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उन अंत्योदय परिवारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा जो ऋण लेकर मिनी डेरी खोलने के इच्छुक हैं।
- ऐसे परिवार के मिल्क यूनियन में दूध बेचने पर उन्हें 1 वर्ष तक दूध पर सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपये अधिक प्रदान किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 60 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को अयोध्या‚ वाराणसी आदि तीर्थों के दर्शन राज्य सरकार अपने खर्च पर कराएगी।
- यह सभी पांचों योजनाएं हरियाणा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर शुरू की गई हैं।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…