प्रश्न-हरित राजमार्ग नीति-2015 का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 29 सितंबर, 2015
(b) 28 सितंबर, 2015
(c) 27 सितंबर, 2015
(d) 1 अक्टूबर, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, प्रतिरोपण, सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव) नीति-2015 का शुभारम्भ 29 सितंबर 2015 को की गई।
- वित्तीय वर्ष 2015-16 में सभी राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लागत का 1% खर्च होगा जो कि 1000 करोड़ रु. होगा।
- इसमें इसरो की भुवन और गगन उपग्रह प्रणालियों का उपयोग होगा जिससे एक सशक्त निगरानी व्यवस्था रहेगी।
- इस नीति का उद्देश्य समुदायों, किसानों, गैर सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्रों और सरकारी संस्थाओं की भागीदारी से राजमार्ग गलियारों में हरियाली को बढ़ावा देना है।
- इससे ग्रामीण इलाकों के करीब 5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर का सृजन होगा।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/girlchild/