हंसा-एनजी का हवा में इंजन रीलाइट परीक्षण

प्रश्न-17 मई‚ 2022 को हंसा-एनजी विमान ने कहां इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया?
(a) चांदीपुर
(b) पोखरण
(c) चल्लकेरे
(d) बंगलुरू
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई‚ 2022 को हंसा-एनजी विमान ने डीआरडीओ के वैमानिकी परीक्षण रेंज (एटीआर) सुविधा‚ चल्लकेरे में इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।
  • भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान और सिस्टम प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एएसटीई) के परीक्षण पायलट और विंग कमांडर के.वी. प्रकाश और विंग कमांडर एनडीएस रेड्डी ने यह उड़ान परीक्षण किया।
  • दोनों विंग कमांडरों द्वारा 60 से 70 समुद्री मील की गति सीमा के साथ 7000-8000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान परीक्षण किया गया।
  • विंड मिलिंग प्रोपेलर और स्टार्टर असिस्टेड स्टार्ट के साथ विमान की इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट क्षमता का प्रदर्शन किया गया।
  • उड़ान परीक्षण की निगरानी हंसा के परियोजना निदेशक अब्बानी रिंकू‚ सीएसआईआर एनएएल की डिजाइन टीम और एएसटीई से उड़ान परीक्षण दल के साथ-साथ विंग कमांडर सेंथिल कुमार‚ उड़ान परीक्षण निदेशक‚ स्क्वाड्रन लीडर साहिल सरीन‚ सुरक्षा पायलट और ग्रुप कैप्टन एम. रंगाचारी‚ (CSIR-NAL) (मुख्य परीक्षण) पायलट द्वारा की गई।
  • उल्लेखनीय है‚ कि दो सीटर उड़ान प्रशिक्षक विमान हंसा-एनजी सीएसआईआर एनएएल द्वारा विकसित किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1826373