प्रश्न – स्वावलंबिनी – महिला उद्यमिता कार्यक्रम के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.7 फरवरी, 2025 को महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और नीति आयोग ने असम, मेघालय और मिजोरम में “स्वावलंबिनी – महिला उद्यमिता कार्यक्रम” की शुरुआत की है।
2.वर्चुअल कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने 6 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस पहल का उद्घाटन किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 7 फरवरी, 2025 को महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और नीति आयोग ने असम, मेघालय और मिजोरम में “स्वावलंबिनी – महिला उद्यमिता कार्यक्रम” की शुरुआत की है।
- यह कार्यक्रम चयनित उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) में महिला छात्रों को आवश्यक उद्यमशील मानसिकता, संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करेगा, जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें।
- वर्चुअल कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने 9 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस पहल का उद्घाटन किया।
- यह कार्यक्रम कई उच्च शिक्षण संस्थानों में क्रियान्वित किया जा रहा है, जिनमें गौहाटी विश्वविद्यालय, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू), कियांग नांगबा गवर्नमेंट कॉलेज, रिभोई कॉलेज, मिजोरम विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट चंपई कॉलेज, लुंगलेई गवर्नमेंट कॉलेज, हांडिक कॉलेज और दिसपुर कॉलेज आदि शामिल हैं।
- भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE) के माध्यम से, पहली बार एक संरचित प्रक्रिया—जागरूकता, विकास, मार्गदर्शन, और वित्तीय सहायता—की शुरुआत की गई है।
- उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (EAP) के अंतर्गत 600 छात्राओं के लिए 2-दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसमें व्यावसायिक प्रबंधन, वित्तीय सहायता, बाजार संपर्क, कानूनी सहायता, और नेटवर्किंग का समावेश होगा।
- महिला छात्रों को 6 महीने की मेंटरशिप और मार्गदर्शन सहायता प्रदान की जाएगी।
- उद्यमिता आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 के दिशा-निर्देशों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है।
- सफल महिला उद्यमियों को पुरस्कार और मान्यता प्रदान की जाएगी।
- उनके व्यवसायों को विकसित करने के लिए वर्कशॉप, मेंटरशिप और सीड फंडिंग की व्यवस्था की जाएगी।
- उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) के शिक्षकों के लिए 5-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) आयोजित होगा।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…