स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन

प्रश्न – 12 जनवरी, 2025 को मध्य प्रदेश में शुरू किए गए स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस मिशन का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उनके कौशल, ज्ञान और समग्र विकास को बढ़ाने के अवसर प्रदान करके सशक्त बनाना है।
2.यह मिशन तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है: संवाद, शक्ति और समृद्धि।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 12 जनवरी, 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ किया
  • इस मिशन का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उनके कौशल, ज्ञान और समग्र विकास को बढ़ाने के अवसर प्रदान करके सशक्त बनाना है।
  • यह मिशन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित है, जिसमें आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग के लोग भी शामिल हैं।
  • यह समावेशी विकास और प्रगति सुनिश्चित करते हुए महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांग), युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने का भी प्रयास करता है।
  • विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन, कृषि और सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
  • इसके अतिरिक्त, युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की जाएंगी।
  • मिशन युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
  • खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से, उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे एक अच्छी तरह से विकसित और जिम्मेदार युवा पीढ़ी का निर्माण होगा।
  • युवा शक्ति मिशन का नारा है – आत्म दीपो भव:
  • यह मिशन तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है: संवाद, शक्ति और समृद्धि।
  • संवाद का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना है।
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, क्षमता निर्माण और कौशल विकास से युवाओं में शक्ति का विकास होगा, जिससे वे लचीला बन सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/Home/TodaysNews#gyan,-Swami-Vivekananda-Yuva-Shakti-Mission,-Yuva-Shakti,-Garib-Kalyan,-Nari-Sashaktikaran-Aur-Kisan-Kalyan,-Women-empowerment,-CM-Blog,-Public-health-&-medical-education,-PM-Narendra-Modi,-Women-&-C

https://www.mpinfo.org/Home/TodaysNews?newsid=20250111N154&fontname=FontEnglish&LocID=32&pubdate=01/11/2025