‘स्वस्थ माता- तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान

प्रश्न – ‘स्वस्थ माता- तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.15 जनवरी, 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले में ‘स्वस्थ माता- तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का शुभारंभ किया।
2.यह अभियान आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से आईआईटी बॉम्बे-जशपुर पोषण मिशन अंतर्गत शुरू किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 जनवरी, 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले में ‘स्वस्थ माता- तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का शुभारंभ किया।
  • यह अभियान आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से आईआईटी बॉम्बे-जशपुर पोषण मिशन अंतर्गत शुरू किया गया है।
  • इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाना है।
  • स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस अभियान के तहत 9500 से अधिक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आईआईटी बॉम्बे के माध्यम से पोषण संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा
  • 300 से अधिक मास्टर ट्रेनर सतत प्रशिक्षण देंगे।
  • इस अभियान के तहत गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं और 6 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य है।
  • इसमें विशेष रूप से स्तनपान, पोषण आहार और पूरक आहार पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • इस पहल के जरिए गर्भवती माताओं को सही पोषण की जानकारी दी जाएगी, जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बन सके।
  • यह अभियान जशपुर जिले में कुपोषण समाप्त करने और पोषण स्तर सुधारने के लिए विशेष रूप से प्रभावी हो सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://cmo.cg.gov.in/news/Maternal-and-Child-Health-Will-Be-the-Foundation-of-the-State%E2%80%99s-Prosperity%E2%80%9D-%E2%80%93-Chief-Minister-Shri-Vishnu-Deo-Sai/R2ZXK2ZKTGgxK3ZmM2dPSStNZ2pkUT09