प्रश्न – 19 जनवरी, 2025 को संपन्न गोल्फ प्रतियोगिता स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर गोवा इंटरनेशनल ओपन ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2025 का ख़िताब किसने जीता है?
(a) आयुष शर्मा (b) एस पी सेथुरमन
(c) अलेक्जेंडर स्लिजेव्स्की(d) टोलोगोन तेगिन सेमेटेई
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 11-19 जनवरी, 2025 तक स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर गोवा इंटरनेशनल ओपन ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2025 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम, तालेगाओ, गोवा में आयोजित हुआ।
- स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर गोवा इंटरनेशनल ओपन ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2025 का खिताब भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर आयुष शर्मा ने जीता है।
- अंतिम राउंड में उन्होंने भारतीय ग्रैंड मास्टर एस पी सेथुरमन को पराजित किया।
- रूस के अलेक्जेंडर स्लिजेव्स्की ने दूसरा स्थान हासिल किया।
- किर्गिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (आईएम) टोलोगोन तेगिन सेमेटेई तीसरे स्थान पर रहे।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://aicf.in/wp-content/uploads/2024/11/GM-2025-brochure.pdf
https://www.chessbase.in/news/3rd-Goa-GM-2025-Round-10-report