स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’

प्रश्न – स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1. 30 अक्टूबर‚ 2023 को स्वदेशी LCH प्रचंड से प्रथम बार 70mm रॉकेट और 20mm बुर्ज गन (Turret Gun) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
2. वर्ष 2022 में स्वदेशी बहु-भूमिका वाले LCH प्रचंड को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • LCH प्रचंड लगभग 288 किमी. प्रति घंटा की अधिकतम गति से उड़ सकता है।
  • यह हेलीकॉप्टर काउंटरमेजर डिस्पेंसिग सिस्टम से सुसज्जित है जो इसे दुश्मन के राडार या दुश्मन की मिसाइल से बचाता है।
  • LCH प्रचंड HAL द्वारा निर्मित दो फ्रांसीसी मूल के शक्ति इंजनों द्वारा संचालित है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/armys-light-combat-helicopter-prachand-successfully-carries-out-inaugural-firing/article67481289.ece