स्वच्छ भारत श्रेणी-2015

Clean India Category -2015

प्रश्न-निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

राजधानी शहरस्वच्छ भारत श्रेणी (क्रम में)
(1)बैंगलुरु7
(2)त्रिवेंद्रम9
(3)जयपुर371
(4)इम्फाल86

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है। हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) 1,2,3 और 4
(d) कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2015 को ‘केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय’ ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सुचारू रूप से लागू करने वाले 476 शहरों की सूची जारी की तथा उन्हें ‘स्वच्छ भारत श्रेणी’ प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छता नीति-2008 के अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय द्वारा यह सर्वेक्षण कराया गया था।
  • 476 शहरों की स्वच्छ भारत श्रेणी में कर्नाटक के मैसूर शहर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
  • इस संदर्भ में मैसूर शहर ने न्यूनतम स्तर पर खुले में शौच जैसे और बेहतर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन को अपनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
  • बैंगलुरु ने राजधानियों की श्रेणी में प्रथम स्थान, जबकि पटना 28वें स्थान पर सबसे नीचे रहा।
  • 10 प्रमुख शहरों की श्रेणी में मैसूर, त्रिचिरापल्ली (तमिलनाडु), नवीं मुंबई, कोच्ची (केरल), हासन, मंडेया और बैंगलुरू, तिरुवनंतपुरम् (केरल) हलीसहर (प.बंगाल) और गंगटोक (सिक्किम) हैं।
  • ज्ञातव्य है कि, एक लाख की आबादी वाले 28 राज्यों, 7 केंद्र शासित क्षेत्रों के 476 प्रथम श्रेणी के शहरों में स्वच्छता के आधार पर श्रेणी का वितरण किया गया है।
  • स्वच्छ भारत के लिए राज्यों की राजधानी की श्रेणी निम्न प्रकार से है-
  • बैंगलुरू (7वीं रैंक), त्रिवेंद्रम (8वीं रैंक), गंगटोक (10वीं रैंक), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (16वीं रैंक) तथा जयपुर (370वीं रैंक) पर रहा।
  • स्वच्छता भारत के लिए अन्य प्रमुख शहरों की श्रेणी निम्न प्रकार से है-मंगलौर (11वीं रैंक), मदूरै (20वीं रैंक), जालंधर (28वीं रैंक), उधमपुर (417वीं रैंक), जम्मू (427वीं रैंक) तथा अमृतसर (430वीं रैंक) पर रहा।
  • इस सर्वेक्षण में निम्न राज्यों के बड़े शहर शामिल हैं: उत्तर प्रदेश – (61), पश्चिम बंगाल-(60), महाराष्ट्र-(43), मध्य प्रदेश-(32), गुजरात-(30), आंध्र प्रदेश-(30), तमिलनाडु-(29), राजस्थान-(28), बिहार-(27), कर्नाटक-(26), हरियाणा-(20), पंजाब-(16), तेलंगाना-(11), ओडिशा-(10), झारखंड-(10), छत्तीसगढ़-(9) और केरल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों से 6-6।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39324
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=124639
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-Clean-India-campaign-ranking-list-of-cities-489966.html
http://zeenews.india.com/hindi/india/clean-india-ranking-mysore-on-top-damoh-countrys-most-dirty-city/266475