स्वच्छ पौध कार्यक्रम/क्लीन प्लांट प्रोग्राम (सीपीपी)

प्रश्न – स्वच्छ पौध कार्यक्रम/क्लीन प्लांट प्रोग्राम (सीपीपी) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 9 अगस्त‚ 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित स्वच्छ पौध कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की।
(2) यह कार्यक्रम 1765.67 करोड़ रुपये के निवेश से संचालित होगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2043922