स्माेर्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्यवस्था लागू

प्रश्न – हाल ही में किस देश में स्मार्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्यवस्था लागू हुई?
(a) यूरोपीय संघ के देशों में
(b) अफ्रीका संघ के देशो में
(c) एशियायी देशो में
(d) इनमे से देशो में
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • दिसंबर, 2024 में यूरोपीय संघ के देशों में स्मार्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्यवस्था लागू हुई।
  • इसके साथ ही, संघ के सभी 27 देशों में यू.एस.बी. सी-टाइप पोर्ट वाले उपकरण उपलब्ध कराना निर्माताओं के लिए बाध्यकारी हो गया है।
  • हेड फोन, स्पीकर, की-बोर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी सी-टाइप पोर्ट की व्यवस्था होगी।
  • यूरोपीय संघ इस कानून को वर्ष 2022 में मंजूरी दी गई थी।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://commission.europa.eu/news/eu-common-charger-rules-power-all-your-devices-single-charger-2024-12-28_en

https://www.thehindu.com/sci-tech/technology/eu-universal-charger-rules-come-into-force/article69037930.ece