‘स्मार्ट सिटी, स्मार्ट शहरीकरण’ सम्मेलन,2022

प्रश्न-18-20 अप्रैल,2022 के मध्य स्मार्ट सिटी,स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन,2022 कहां आयोजित किया जा रहा हैं?
(a) जयपर
(b) सूरत
(c) वाराणसी
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18-20 अप्रैल,2022 के मध्य स्मार्ट सिटी, स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन,2022 सूरत (गुजरात) में आयोजित किया जा रहा हैं।
  • यह सम्मेलन 5 उप-विषयों जैसे-सार्वजनिक स्थानों का पुनर्निर्माण,डिजिटल गवर्नेंस,जलवायु, नवाचार और स्मार्ट सिटी,स्मार्ट वित्त पर केंद्रित है।
  • यह देशभर में 100 स्मार्ट शहरों में लागू की जा रही कुछ महत्व पूर्ण पहलों को उजागर करेगा।
  • इस सम्मेलन के दौरान शहरी कार्यक्रम संरचना 2022, जिसमें ‘ईज ऑफ लिविंग’, ‘नगर प्रदर्शन सूचकांक’, ‘आंकड़ा परिपक्वता एवं जलवायु स्मार्ट शहर आकलन संरचना, एएमपीएलआईएफआई (मंत्रालय का एकीकृत डेटा पोर्टल) स्मार्ट सिटीज मिशन के लिए आउटकम डैशबोर्ड का शुभारंभ किया गया।
  • इस कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों के सभी प्रमुख शहरी हितधारक शामिल हुए।
  • यह कार्यक्रम एक हरित कार्यक्रम रहा जो सभी प्रतिभागियों को हरित परिवहन का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया।
  • इसके अलावा,इस सम्मेलन के दौरान,इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड्स कान्टेस्ट 2020 के विजेता को सम्मानित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1817342