प्रश्न- हाल ही में भारत उद्योग परिसंघ (CII) ने स्मार्ट शहर पहल के लिए किस/किन कंपनी/कंपनियों के साथ समझौता किया है-
(i) हिताची इंडिया लिमिटेड
(ii) सीमेंस लिमिटेड
(iii) ब्लूमबर्ग फिलानथ्रोंपीज
विकल्प
(a) केवल (i)
(b) केवल (i) व (ii)
(c) उपर्युक्त तीनों
(d) केवल (i) व (iii)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 17 मार्च, 2015 को हिताची इंडिया लिमिटेड और सीमेंस लिमिटेड ने दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ स्मार्ट शहरों के पायलट परियोजना के कार्यान्वयन के लिये अलग-अलग समझौता-ज्ञापन (Memorandum of Understanding MoU) पर हस्ताक्षर किये।
- यह समझौता-ज्ञापन देश में प्रायोगिक तौर पर 100 स्मार्ट शहरों की स्थापना के लिए किया गया।
- इस समझौता ज्ञापन पर हिताची के प्रबंध निदेशक इचिरो लीनो और सीमेंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील माथुर तथा सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
- यह समझौता ज्ञापन हिताची और सीमेंस जैसी अग्रणी तकनीकी कंपनियों को एक साथ लाने का मंच उपलब्ध कराता है।
- इस समझौता ज्ञापन के द्वारा भारत में स्मार्ट शहरों की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए पूरे देश में जल, जन संसाधनों, सार्वजनिक स्थलों और तकनीक के प्रबंधन में अपनाई गई बेहतर पद्धतियों से प्राप्त अनुभवों को साझा किया जाएगा।
- ध्यातव्य है कि यद्यपि विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में शहरों का स्थान मात्र तीन प्रतिशत है लेकिन वे सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 80 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर होने वाले उत्सर्जन में दो तिहाई योगदान देते हैं।
- यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 फरवरी, 2015 को भारतीय प्रधानमंत्री एवं न्यूयार्क के पूर्व मेयर ब्लूमबर्ग की उपस्थिति में ‘स्मार्ट शहर’ को गति प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लमूबर्ग फिलनथ्रोपीज’ और भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के मध्य समझौता संपन्न हुआ था।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=117164
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=34557
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115511
http://www.cii.in/PressreleasesDetail.aspx?enc=+oG0elcie5P2u6Mpl1SV597ItmtKCSaAuHeoBNVCCfDh093un3bW5QuLF0RYqSlQXSwqZ/Jnb9N17zdh/4rEGj2/Ire5y4UELbQR6/Po6wttm2IlG9m7P0aNcCbu5wCqYC/leUIDdBvODVDhZtxJJAuTl7OX2QbiF51H4+SLmF0=
http://www.siemens.co.in/en/news_press/index/siemens-ltd–signs-mou-on-smart-cities.htm
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/mou-signed-between-hitachi-india-ltd-siemens-ltd-and-cii-for-115031700400_1.html