प्रश्न – फरवरी‚ 2024 में बिहार में उद्घाटित ‘स्मार्ट ग्राम पंचायत: ग्राम पंचायत के डिजिटलीकरण की दिशा में क्रांति’ परियोजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 13 फरवरी‚ 2024 को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के बेगूसराय जिले के ब्लॉ क बरौनी में पपरौर ग्राम (पंचायत में पीएम-वाणी प्रधामनंत्री- वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस) सेवा का विस्तार करने के अंतर्गत इस परियोजना का उद्घाटन किया।
(ii) बेगूसराय बिहार का पहला जिला होगा‚ जहां सभी ग्राम
पंचायतें पीएमवाणी योजना के अंतर्गत वाई-फाई सेवाओं से
सुसज्जित होंगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) न तो (i) और न तो (ii)
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड के सहयोग से‚ प्रगति और प्रदर्शन की निगरानी के लिए समय-समय पर समीक्षा के साथ-साथ परियोजना का प्रभावी कार्यान्वयन और संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…