स्पेस टेक फ्रेमवर्क

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में अपना पहला स्पेस-टेक फ्रेमवर्क लांच किया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • अन्य तथ्य :
  • यह कार्यक्रम मेटावर्स पर आयोजित किया गया था।
  • यह वर्चुअल-रियलिटी स्पेस पर आयोजित देश का पहला आधिकारिक कार्यक्रम हैं।
  • इस कार्यक्रम में नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत‚ ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ एवं तेलंगाना के I.T. मंत्री के.टी रामाराव सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://telanganatoday.com/telangana-launches-spacetech-framework