प्रश्न – 27 अप्रैल‚ 2024 को संपन्न स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल‚ 2024-I के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) महिला एकल-SH6 स्पर्धा का खिताब भारत की निथ्या श्री सुमथि सिवान ने जीता है।
(b) पुरुष एकल-SL3 स्पर्धा का खिताब भारत के कुमार नितेश ने जीता है।
(c) महिला एकल-SL3 स्पर्धा में भारत की मंदीप कौर उपविजेता रहीं
(d) पुरुष एकल-SL4 स्पर्धा में भारत के सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने खिताब जीता है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…