स्टुअर्ट यंग

प्रश्न – मार्च, 2025 में स्टुअर्ट यंग ने किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) चिली (b) त्रिनिदाद और टोबैगो
(c) सूरीनाम (d) कोलंबिया
उत्तर – (b)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 मार्च, 2025 को स्टुअर्ट यंग ने त्रिनिदाद और टोबैगो के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया
  • इससे पहले वे ऊर्जा और ऊर्जा उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत थे
  • इस पद पर उन्होंने डॉ. कीथ रोली का स्थान लिया
  • त्रिनिदाद और टोबैगो के बारे में –
  • यह कैरिबियाई सागर में स्थित, पूरी तरह से द्विपों पर स्थित एक दक्षिण अमेरिकी देश है।
  • राजधानी: पोर्ट-ऑफ़-स्पेन
  • मुद्रा: त्रिनिदाद और टोबैगो डॉलर
  • राष्ट्रपति: क्रिस्टीन कंगालू

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newsonair.gov.in/stuart-young-to-sworn-in-as-new-prime-minister-of-trinidad-and-tobago-today

https://www.ttparliament.org/members/member/stuart-young