प्रश्न – जनवरी, 2025 में स्टीलफैब एक्सपो, 2025 कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली (b) शारजाह
(c) टोक्यो (d) बर्लिन
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 13-16 जनवरी, 2025 में स्टीलफैब एक्सपो, 2025 शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुआ
- इस कार्यक्रम में भारत, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, अमरीका, चीन और नीदरलैंड सहित 33 देशों के 600 से अधिक वैश्विक ब्रांड और 350 प्रदर्शक शामिल हुए।
- भारतीय उद्योग परिसंघ भारतीय पैवेलियन में 35 से अधिक कंपनियों के साथ भारत ने इसमें अब तक की सबसे बडी भागीदारी की है।
- भारतीय कंपनियाें ने पावर टूल्स, मशीन टूल्स, वेल्डिंग और कटिंग सिस्टम और ट्यूब और पाइप समाधानों में उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया।
- एक्सपो में अत्याधुनिक तकनीकों का लाइव प्रदर्शन, वेल्डिंग प्रतियोगिता, लेजर मेटल कटिंग, पाइप निर्माण और मटेरियल हैंडलिंग समाधानों में नवीनतम प्रगति शामिल है।
- इस कार्यक्रम में प्रमुख उद्यमियों और निवेशकों के साथ-साथ स्टील उद्योग के शीर्ष निर्माता, उत्पादक और आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…