स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष (एग्रीश्योर)

प्रश्न – केंद्र सरकार शीघ्र ही स्टार्ट-अप और कृषि उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ (एग्रीश्योर) शुरू करेगी। इस फंड की स्थापना कितनी राशि की शुरुआती राशि से की जाएगी?
(a) 850 करोड़ रुपये
(b) 750 करोड़ रुपये
(c) 650 करोड़ रुपये
(d) 550 करोड़ रुपये
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2032966