सौर मंडल के बाहर एक नए ग्रह ‘TOI-6651b’ की खोज

प्रश्न – भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory : PRL) अहमदाबाद के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम द्वारा सौर मंडल के बाहर खोजे गए एक नए ग्रह ‘TOI-6651b’ के संबंध में विकल्प में कौन -सा तथ्य सही नहीं है-
(a) इसकी खोज ‘2nd PRL’ एडवांस्ड रेडियल वेलोसिटी अबू स्काई सर्च-(PARAS-2) का उपयोग करके की गई है।
(b) यह पृथ्वी से पाँच गुना बड़ा एवं 60 गुना भारी है।
(c) सूर्य से 690 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
(d) सूर्य जैसे तारे की परिक्रमा मात्र आठ दिनों में पूरी कर लेता है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/technology/science/new-planet-metal-core-heavier-earth-9650997/