प्रश्न – भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- 22 अप्रैल‚ 2024 को सौरव घोषाल ने पेशेवर स्क्वैश से संन्यास ले लिया।
- उन्होंने अपने कॅरियर में 12 प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) खिताब और राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में कई पदक जीते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://olympics.com/hi/news/saurav-ghosal-retirement-squash-india