प्रश्न – सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी‚ 2024–25 के संबंध में विकल्प में कौन-सा/से तथ्य सही नहीं है/हैं?
(a) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी‚ 2024–25, 23 नवंबर, 2024 से 15 दिसंबर, 2024 के मध्य आयोजित हुई।
(b) मुंबई ने मध्य प्रदेश को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से पराजित कर दूसरी बार खिताब जीता है।
(c) इस टूर्नामेंट में मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 469 रन बनाए।
(d) फाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- आयोजन – 23 नवंबर, 2024 – 15 दिसंबर, 2024
- क्या है – भारत में वार्षिक ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट
- संस्करण – 17वां
- प्रशासक – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)
- ख़िताब विजेता – मुंबई (दूसरी बार)
- उपविजेता – मध्य प्रदेश
- प्रतिभागी टीमें – 38
- फाइनल में प्लयेर ऑफ़ द मैच – सूर्यांश शेडगे (मुंबई)
- प्लेयर ऑफ द सीरीज – अजिंक्य रहाणे (मुंबई)
- सर्वाधिक रन (469) – अजिंक्य रहाणे (मुंबई)
- सर्वाधिक विकेट (18) – जगजीत सिंह (चंडीगढ़)
- उच्चतम स्कोर (151 रन) – तिलक वर्मा (हैदराबाद) ,मेघालय के खिलाफ
- अन्य तथ्य – मुंबई ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हुए फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से पराजित कर खिताब जीता है।
- इससे पहले वर्ष, 2022 में मुंबई ने फाइनल में मैच में हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता था।
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सर्वाधिक 3 बार तमिलनाडु ने जीता है।
- विजेता मुंबई टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…