सैनिक बलों में महिला सशक्तीकरण

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) देश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तुलना में महिला कर्मियों का अनुपात लगभग 9 प्रतिशत है‚ जो सबसे अधिक है।
(2) वर्ष 2023 में आरपीएफ महिला कर्मियों की सतर्क और सक्रिय भूमिका ने लगभग 3973 बच्चियों को बचाने में मदद की।
(3) आरपीएफ को रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और संरक्षण हेतु वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/business/railways-rpf-leads-in-female-personnel-among-central-paramilitary-forces-helping-pregnant-passengers-to-combating-human-trafficking-here-are-some-key-aspects-of-their-roles-3419480/