प्रश्न-1 मई‚ 2022 को भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन ने भारत में निर्मित और डिजाइनीकृत 5 जी नैरोबैंड-आईओटी-कोआला चिप के व्यापक पैमाने पर उत्पादन को सक्षम करने हेतु साइएंट‚ विसिग नेटवर्क्स और किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के मध्य एक समझौता-ज्ञापन की घोषणा की?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान‚ हैदराबाद
(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान‚ बंबई
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान‚ दिल्ली
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान‚ खड़गपुर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य
- 1 मई‚ 2022 को भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम की वृद्धि में तेजी लाने के प्रमुख भाग के रूप में सेमीकॉन इंडिया‚ 2022 में डिजाइन और सह-विकास समझौतों की घोषणा की गई।
सेमीकॉन इंडिया‚ 2022 सम्मेलन के दौरान घोषित समझौता-ज्ञापन
- भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन द्वारा भारत में निर्मित और डिजाइनीकृत 5जी नैरोबैंड-आईओटी-कोआला चिप के व्यापक पैमाने पर उत्पादन को सक्षम करने हेतु साइएंट‚ विसिग नेटवर्क्स और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)‚ हैदराबाद के मध्य एक समझौता-ज्ञापन की घोषणा।
- सिग्नल चिप इनोवेशन‚ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय तथा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) के बीच बेहतर डिजाइन और निर्माण एवं 10 लाख एकीकृत एनएवीआईसी (NavIC) और जीपीएस रिसीवर की तैनाती और रख-रखाव हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित।
- सी-डैक द्वारा कार्यान्वित चिप्स टू स्टार्टअप (सी2एस) कार्यक्रम हेतु इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन और ऑटोमेशन उपकरण डिजाइन समाधान उपलब्ध कराने हेतु सिनोप्सिस कैंडेस डिजाइन सिस्टम‚ सीमेंस ईडीए और सिल्वाको के साथ-5 वर्ष की अवधि हेतु 100 से अधिक संस्थानों के लिए साझेदारी की घोषणा।
- सेमीकंडक्टर अनुसंधान निगम (एसआरसी) के उद्योग विशेषज्ञों और भारत की अनुसंधान एवं विकास प्रतिभा को उद्योग संचालित विश्व स्तरीय अनुसंधान और विकास कार्यक्रम बनाने हेतु एक साथ लाने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु एसआरसी‚ यूएसए और आईआईटी बंबई के मध्य एक समझौता-ज्ञापन की घोषणा।
- जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी‚ यूएसए के प्रो. राव तुम्माला द्वारा भारत सेमीकंडक्टर मिशन की सलाहकार समिति का हिस्सा बनने हेतु सहमति प्रदानकरने के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा घोषणा।
- वैश्विक इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स र्(आईईईई इंडिया) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) के मध्य वीएलएसआई डिजाइन और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस (ईएमआई)/इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कंपैटिबिलिटी (ईएमसी) पर ध्यान केंद्रित कर सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स में कौशल और तकनीकी मानकों के विकास हेतु समझौता-ज्ञापन की घोषणा।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र-कलासलिंगम इनोवेशन फाउंडेशन (एसीआईसी-केआईएफ) और सी-डैक के बीच सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास‚ उत्पाद विकास और सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकियों‚ पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स‚ ऊर्जा संचयन और इलेक्ट्रिक वाहन आदि के क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु एक समझौता-ज्ञापन की घोषणा।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…