प्रश्न – अप्रैल, 2025 में सेना कमांडरों का सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) विशाखापत्तनम (b) नई दिल्ली
(c) भोपाल (d) मुंबई
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 1 से 4 अप्रैल, 2025 तक सेना कमांडरों का सम्मेलन, 2025 नई दिल्ली में आयोजित किया गया
- यह सम्मेलन भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और आकलन करने तथा उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए प्रमुख परिचालन प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी अध्यक्षता की
- इस सत्र में भारतीय सेना में ‘सुधारों के वर्ष’ (Year of Refarms) पर एक प्रस्तुति भी शामिल हुई
- भारतीय सेना के चुस्त, अनुकूलनीय, तकनीकी रूप से सक्षम और भविष्य के लिए तैयार सेना के लक्ष्य के अनुरूप, वरिष्ठ पदानुक्रम प्रभावी निर्णय लेने के लिए नई पद्धतियों की शुरुआत के लिए विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श में भी शामिल हुए
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…