प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने विशेष आर्थिक जोन (SEZ) नीति का अध्ययन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में प्रतिष्ठित व्यक्तियों के एक समूह का गठन किया?
(a) नील रहेजा
(b) रविंद्र सन्नरेड्डी
(c) बाबा कल्याणी
(d) श्रीकांत बडिगा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 6 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने विशेष आर्थिक जोन (SEZ) नीति का अध्ययन करने हेतु प्रतिष्ठित व्यक्तियों के एक समूह का गठन किया।
- ‘भारत फोर्ज’ के चेयरमैन बाबा कल्याणी इस समूह के अध्यक्ष होंगे।
- समूह के अन्य सदस्यों में ‘श्रीसिटी सेज’ समूह के एमडी रविंद्र सन्नरेड्डी, ‘टाटा स्टील सेज लि.’ के एमडी अरुण मिश्र, महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर की एमडी अनीता अर्जुनदास, गिफ्ट सिटी सेज लि. के एमडी तथा ग्रुप सीईओ अजय पांडे, हैदराबाद फीनिक्स डेवलपर के निदेशक श्रीकांत बडिगा तथा गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रधान सचिव (उद्योग), अपर सचिव (सेज डिवीजन के प्रभारी, वाणिज्य विभाग सदस्य सचिव) एवं निदेशक (सेज), वाणिज्यिक विभाग (समन्वय अधिकारी) शामिल हैं।
- यह समूह निम्न कार्य करेगा-
i. सेज नीति का अध्ययन करेगा।
ii वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में निर्यातकों की जरूरत के अनुसार सुझाव देगा।
iii सेज नीति WTO के अनुकूल बनाएगा,
iv सेज योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण करेगा और सेज नीति को अन्य समान योजनाओं के अनुरूप संगत बनाने हेतु सुझाव देगा। - यह समूह तीन माह में अपनी अनुशंसा प्रदान करेगा।
- ज्ञातव्य है कि सेज नीति 1 अप्रैल, 2000 से लागू है।
- इसके बाद मई, 2005 में संसद ने विशेष आर्थिक जोन अधिनियम, 2005 पारित किया और इसे 23 जून, 2005 को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली।
- सेज अधिनियम, 2005 को 10 फरवरी, 2006 से लागू किया गया।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179793