प्रश्न – 17 दिसंबर 2024 को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) और सिलिज़ियम सर्किट्स प्राइवेट लिमिटेड के मध्य समझौता किस योजना के तहत हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) डिजिटल इंडिया मिशन
(b) दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ)
(c) मेक इन इंडिया योजना
(d) प्रधानमंत्री ग्राम संचार योजना
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 17 दिसंबर 2024 को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने ‘लियो सैटेलाइट घटकों और जीएनएसए आरएफ फ्रंट एंड के डिजाइन और विकास’ के लिए सिलिज़ियम सर्किट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- यह समझौता दूरसंचार विभाग की दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ) योजना के तहत हस्ताक्षरित हुआ है।
- सिलिजियम सर्किट दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीटीडीएफ) योजना के तहत सिलिजियम सर्किट लियो उपग्रह घटकों के लिए उन्नत सेमीकंडक्टर समाधान विकसित करेगा।
- इस पहल का उद्देश्य बिजली दक्षता, उच्च गति डेटा संचरण और मजबूत सिग्नल अखंडता जैसी प्रमुख चुनौतियों का समाधान करके भारत के उपग्रह संचार तंत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है।
- सिलिज़ियम सर्किट्स अपनी एनालॉग, आरएफ, और मिक्स्ड-सिग्नल टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता का लाभ उठाकर उच्च प्रदर्शन और विश्वसनीय संचार प्रणालियों का निर्माण करेगा।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…