प्रश्न – 13 सितंबर‚ 2023 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने मैसर्स बरहयांदा लिमिटेड‚ साइप्रस द्वारा मैसर्स सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में कितनी राशि तक के विदेशी निवेश के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 6750 करोड़ रुपये
(b) 7860 करोड़ रुपये
(c) 8973 करोड़ रुपये
(d) 9589 करोड़ रुपये
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

- वर्तमान एफडीआई नीति के अनुसार ग्रीनफील्ड फार्मास्युटिकल्स परियोजनाओं में स्वचालित व्यवस्था के तहत 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति है।
- विगत 5 वर्षों (वर्ष 2018-19 से 2022-23) के दौरान फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र में कुल एफडीआई प्रवाह 43713 करोड़ रुपये रहा है।
- विगत वित्तीय वर्ष में इस क्षेत्र में एफडीआई में 58 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
