प्रश्न – सुल्तान अजलान शाह कप‚ 2024 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 4-11 मई‚ 2024 तक सुल्तान अजलान शाह कप‚ 2024 मलेशिया के इपोह में आयोजित हुआ।
(b) फाइनल मुकाबले में जापान ने पाकिस्तान को पराजित कर खिताब जीता है।
(c) मलेशिया ने न्यूजीलैंड को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
(d) इस टूर्नामेंट में मलेशिया के अबू कमाल अजराई ने सर्वाधिक 8 गोल किए।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…