सुरेश रैना

Suresh Raina to lead Gujarat Lions

प्रश्न-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नौवें संस्करण में पदार्पण करने जा रही नई टीम ‘गुजरात लायंस’ का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है-
(a) एम.एस.धौनी
(b) रविन्द्र जडेजा
(c) सुरेश रैना
(d) स्टीव स्मिथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 9वें संस्करण में पदार्पण करने जा रही राजकोट फ्रेंचाइजी की टीम गुजरात लायंस का कप्तान नियुक्त किया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ब्रैड हॉज को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
  • राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदने वाली ‘इन्टेक्स’ (INTEX) कंपनी के स्वामी केशव बंसल ने 2 फरवरी, 2016 को नई दिल्ली में टीम के नाम और लोगो (Lego) के लांचिंग के अवसर पर यह घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि रैना पिछले आठों संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेल रहे थे।
  • परंतु उच्चतम न्यायालय द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स को 2 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है।
  • जनवरी, 2016 में एम.एस.धौनी को पुणे फ्रेंचाइजी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (Rising Pune Supergaints) का कप्तान बनाए जाने की घोषणा टीम स्वामी संजीव गोयनका द्वारा की जा चुकी है।
  • IPL के नौवें संस्करण का आयोजन 9 अप्रैल से 29 मई, 2016 के मध्य भारत के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/india/content/story/968051.html
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/ipl/news/Suresh-Raina-unveils-Rajkot-based-IPL-franchise-Gujarat-Lions/articleshow/50821217.cms