प्रश्न – सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 23 जनवरी‚ 2024 को इस पुरस्कार की संस्थागत श्रेणी के लिए 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल‚ उ.प्र. को चुना गया।
2. इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…