प्रश्न-अभी हाल ही में गठित ऐल्फाबेट कंपनी के अध्यक्ष कौन होंगे?
(a) लैरी पेज
(b) सत्या नडेला
(c) सुंदर पिचाई
(d) सेर्गी ब्रिन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 10 अगस्त, 2015 को गूगल कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज ने गूगल के आधिकारिक ब्लॉग के माध्यम से एक नई कंपनी ऐल्फाबेट (Alphabet) के गठन की घोषणा की।
- इस नई कंपनी की घोषणा के साथ में उन्होंने कंपनी के निगमित परिचालन संरचना में बदलाव की भी घोषणा की।
- इस बदलाव के पश्चात गूगल अब ऐल्फाबेट की सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी।
- वर्तमान में गूगल के इंटरनेट व्यवसाय के प्रमुख सुंदर पिचाई गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होंगे।
- गूगल के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज नवगठित कंपनी एल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गूगल के सह-संस्थापक सेर्गी ब्रिन इसके अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
- ब्लॉग के अनुसार, चौथी तिमाही से गूगल ऐल्फाबेट की सामान्य व्यावसायिक इकाई (Public Traded Unit) बन जाएगी।
- ऐल्फाबेट, गूगल के मुख्य इंटरनेट व्यवसाय से अलग उत्पाद, गूगल एक्स, फाइबर और लाइफ साइंसेज जैसे व्यवसाय अपने पास रखेगा।
- वीडियो साझा करने की वेबसाइट यू ट्यूब गूगल का हिस्सा बनी रहेगी।
- नई कंपनी ऐल्फाबेट की वेबसाइट-abc.xyz है।
- उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त सीईओ सुंदर पिचाई का जन्म वर्ष 1972 में तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर और मां स्टेनोग्राफर थीं।
- इन्होंने चेन्नई के जवाहर विद्यालय से अपनी पढ़ाई की है, इसके पश्चात आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की।
- अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में एमएस करने के पश्चात इन्होंने पेनेसिलवेनिया विश्वविद्यालय के वार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।
- एमबीए के पश्चात इन्होंने सलाहकार कंपनी मैकिंजी के उत्पाद प्रबंधन विभाग में कई वर्षों तक कार्य किया।
- वर्ष 2004 में इन्होंने गूगल कंपनी में ज्वाइन किया, जहां इन्होंने उपाध्यक्ष उत्पाद प्रबंधन के तौर पर गूगल क्रोम ब्राउजर और आपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली टीम की अगुवाई की।
- वर्ष 2013 में इन्हें एंड्राइड की जिम्मेदारी दी गयी, जिसे इन्होंने निपुणता के साथ निभाया।
संबंधित लिंक भी देखें…
https://abc.xyz/
http://googleblog.blogspot.in/2015/08/google-alphabet.html
http://www.forbes.com/sites/samanthasharf/2015/08/10/goodbye-google-search-giant-changing-its-name/
http://www.bbc.com/news/business-33857412
http://www.bbc.com/hindi/science/2015/08/150811_new_google_ceo_sundar_pichai_profile_aa