प्रश्न – सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 65वें स्थापना दिवस के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 7 मई‚ 2024 को सीमा सड़क संगठन का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया।
(b) इस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन लद्दाख में किया गया।
(c) इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने की।
(d) रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने सेला सुरंग पर एक सार-संग्रह के साथ-साथ ’ऊंचिन सदाकेन’‚ ‘पथ प्रदर्शक’ और ‘पथ विकास’ सहित कुछ पुस्तकों का अनावरण किया।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
Related Static GK
- सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने छह दशकों से अधिक समय में भारत की सीमाओं के साथ-साथ भूटान‚ म्यांमार‚ अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान सहित मित्र देशों में प्रतिकूल जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों में 62,214 किमी. से अधिक सड़कों‚ 1005 पुलों‚ सात सुरंगों और 21 हवाई क्षेत्रों का निर्माण किया है।
- वर्ष 2023-24 में बीआरओ द्वारा 3611 करोड़ रुपये की कुल 125 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरी की गई हैं।
- इन परियोजनाओं में हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा ईटानगर से राष्ट्र को समर्पित अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा – चारद्वार – तवांग रोड पर सेला सुरंग का निर्माण शामिल है।
- बीआरओ शीघ्र ही 4.10 किमी. लंबी शिंकुन ला सुरंग पर निर्माण कार्य शुरू करेगा‚ जिसका निर्माण कार्य पूरा होने पर यह सुरंग चीन में 15,590 फीट की मिला सुरंग को पीछे छोड़ते हुए 15,800 फीट की विश्व की सबसे ऊंची सुरंग बन जाएगी।
- बीआरओ द्वारा बागडोगरा और बैरकपुर नामक दो महत्वपूर्ण हवाई क्षेत्र की परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।
- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुध एयरफील्ड परियोजना की आधारशिला रखी थी।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…