प्रश्न- मई‚ 2022 में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) मनोज अहूजा
(b) विनीत जोशी
(c) निधि छिब्बर
(d) नेहा दुग्गल
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य
- मई‚ 2022 में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निधि छिब्बर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
- वह छत्तीसगढ़ कैडर की वर्ष 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
- इससे पूर्व वह भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
- इस पद पर वह विनीत जोशी का स्थान लीं।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://theprint.in/india/nidhi-chibber-appointed-cbse-chairperson/954395/