सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में किसे सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश पोवॉर
(b) अमोल मजूमदार
(c) तुषार अरोठे
(d) जॉन लुईस
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • अमोल मजूमदार ने 171 प्रथम श्रेणी में 30 शतक समेत 11167 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने अपने घरेलू कॅरियर में 113 लिस्ट ए और 14 टी-20 मैच भी खेले हैं।
  • इससे पूर्व भी वह अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।
  • इसके बाद वह नीदरलैंड्‌स की पुरुष क्रिकेट टीम के साथ बतौर बैटिंग सलाहकार के रूप में जुड़े थे।
  • कुछ वर्ष उन्होंने आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cricket/amol-muzumdar-appointed-as-head-coach-of-indian-womens-cricket-team-101698239231301.html

https://www.espncricinfo.com/cricketers/amol-muzumdar-31067