प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) प्रावधानों के प्रवर्तन की समीक्षा करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक 12 सदस्यीय समिति का गठन किया है?
(a) एन.के. दुआ
(b) मनमोहन जुनेजा
(c) सीमा रथ
(d) चंद्र मोहन घोष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 12 अप्रैल, 2018 को केंद्र सरकार ने कंपनी कानून के तहत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) प्रावधानों के प्रवर्तन की समीक्षा करने और उनके प्रवर्तन के लिए एक समान दृष्टिकोण की सिफारिश करने के लिए एक 12 सदस्यी समिति का गठन किया।
- क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) मनमोहन जुनेजा इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।
- जबकि उप निदेशक (CSR) सीमा रथ समिति की संयोजक होंगी।
- समिति के अन्य सदस्यों में संयुक्त निदेशक (कानून) संजय शोरे और संयुक्त निदेशक (नीति) एन.के. दुआ शामिल हैं।
- चार्टर्ड एकाउंटेंट, लागत लेखाकार और कंपनी सचिवों के शीर्ष निकायों के प्रतिनिधि भी इस समिति का हिस्सा होंगे।
- इसके अलावा दो उप-समितियां होंगी-कानूनी और तकनीकी, जो सीएसआर प्रावधानों के अनुपालन के विभिन्न पहलुओं की जांच करेंगी।
- ज्ञातव्य है कि कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत, विनिर्दिष्ट श्रेणियों में आने वाली लाभप्रद संस्थाओं को अपने 3 साल के वार्षिक औसत लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों के लिए खर्च करना होगा।
- यह नियम 1 अप्रैल, 2014 को लागू हुआ।