सीएम फेलोशिप योजना

प्रश्न – झारखंड सरकार सीएम फेलोशिप योजना के तहत यूजीसीनेट/सीएसआईआर नेट उत्तीर्ण छात्रों को 4 वर्ष तक प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान करेगी?
(a) 15,000 रुपये
(b) 20,000 रुपये
(c) 25,000 रुपये
(d) 22,500 रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस योजना से प्रतिवर्ष कुल 1000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
  • साथ ही पॉलिटेक्‍निक‚ डिप्लोमा और स्नातक स्तर पर 1500 रुपये प्रतिमाह‚ स्नातकोत्तर स्तर पर एक सेमेस्टर की अधिकतम अवधि के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह की शिक्षण सहायता प्रदान की जाएगी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://prdjharkhand.in/iprd/view_press_release_photo.php?prid=323190