सीआरपीएफ के नए महानिदेशक

प्रश्न – जनवरी, 2025 में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) बी.बी. मिश्रा (b) सुजीत पांडेय
(c) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (d) एस.एस. देसवाल
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 18 जनवरी, 2025 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2027 तक या अगले आदेश तक रहेगा।
  • वे असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह अनीश दयाल सिंह का स्थान लेंगे।
  • सीआरपीएफ के बारे में-
  • यह आंतरिक सुरक्षा के लिए देश का प्रमुख पुलिस बल है।
  • यह सबसे पुराने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में से एक है, जिसे वर्ष 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में गठित किया गया था।
  • आजादी के बाद 28 दिसंबर, 1949 संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) दिया गया था।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/assam-police-chief-gyanendra-pratap-singh-appointed-crpf-dg/article69115450.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/india/ips-gyanendra-pratap-singh-appointed-as-new-director-general-of-crpf/articleshow/117376591.cms

https://crpf.gov.in/About-Us