सीआईए के पहले मुख्य प्रौघोगिकी अधिकारी

प्रश्न- 29 अप्रैल,2022 को भारतीय मूल के किस आईटी विशेशज्ञ को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का पहला मुख्य प्रौघोगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया गया?
(a) पराग अग्रवाल
(b)अरविंद कृष्षा
(c) नंद मूल चंदानी
(d) सत्यम अग्रवाल
उत्तर-(C)
संबंधित तथ्य

  • 29 अप्रैल,2022 को भारतीय मूल के आईटी विशेषज्ञ नंद मूलचंदानी को अमेरिकी खुफिया एंजेसी सीआईए (CIA) का पहला मुख्य प्रौघोगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया गया।
  • इससे पूर्व वह रक्षा विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं।
  • उनके पास सिलिकॉन वैली में काम करने का 25 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://www.outlookindia.com/international/nand-mulchandani-cia-s-first-ever-chief-technology-officer-news-194421