प्रश्न-20 जनवरी, 2015 को भारत एवं चीन के लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों के मध्य व्यापक आर्थिक संबंधों हेतु चीन की ई-कामर्स कंपनी ने किस भारतीय उद्योग संघ के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया है-
(a) CII
(b) B. ASSOCHAM
(c) FICCI
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 20 जनवरी, 2015 को भारत एवं चीन के लघु एवं मध्यम आकार वाले उद्यमों (SMEs) के मध्य व्यापक साझेदारी विकसित करने हेतु चीन की ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के अलीबाबा डॉट काम (Alibaba.com) एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया।
- अलीबाबा डॉट काम और CII भारतीय एवं चीनी SMEs हेतु व्यापारिक अवसर उत्पन्न करने हेतु सहयोग एवं ऑनलाइन प्रचार करेंगे।
- CII और अलीबाबा डॉट काम संयुक्त रूप से SMEs के विकास हेतु प्रशिक्षण एवं उद्योग समूहों को बढ़ावा देंगे।
- भारतीय और चाइनीज “SMEs” को बढ़ावा दने के लिए CII और अलीबाबा डॉट काम मिलकर व्यापारिक अवसरों को उपलब्ध करायेंगे तथा भारत में अलीबाबा डॉट काम CII के साथ मिलकर E-सर्टिफिकेट प्रोग्राम को भी शुरू करेंगे।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/features/smartbuy/tech-news/cii-alibaba-tie-up-to-provide-global-platform-to-indian-smes/article6805515.ece
http://www.deccanherald.com/content/454594/cii-alibaba-ties-up-provide.html