प्रश्न – हाल ही में सियाचिन दिवस कब मनाया गया ?
(a) 12 अप्रैल (b) 16 अप्रैल
(c) 15 अप्रैल (d) 13 अप्रैल
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 13 अप्रैल, 2025 को सियाचिन दिवस मनाया गया
- यह दिवस ऑपरेशन मेघदूत की स्मृति में मनाया जाता है।
- 13 अप्रैल 1984 को ऑपरेशन मेघदूत शुरू किया गया था
- जिसके तहत बिलाफोंड ला और सिया ला जैसे प्रमुख दर्रे सहित सियाचिन ग्लेशियर और साल्टोरो रिज पर नियंत्रण स्थापित किया गया।
- सियाचिन काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है
- यह इस रेंज का दीर्घतम ग्लेशियर है और समग्र विश्व में सर्वाधिक ऊँचा सैन्यीकृत क्षेत्र है।
- काराकोरम का भाग साल्टोरो रिज, सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
