प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में कौन सिटी बैंक के इंडिया सबकॉन्टिनेंट सब-क्लस्टर और बैंकिंग हेड नामित हुए?
(a) राजीव कुमार (b) के बालासुब्रमण्यम
(c) अमोल गुप्ते (d) आशु खुल्लर
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- फ़रवरी, 2025 में के बालासुब्रमण्यम सिटी बैंक के इंडिया सबकॉन्टिनेंट सब-क्लस्टर और बैंकिंग हेड नामित हुए है
- यह आशु खुल्लर का स्थान ग्रहण करेंगे
- वे एशिया दक्षिण के प्रमुख और बैंकिंग प्रमुख अमोल गुप्ते को रिपोर्ट करेंगे।
- इनकी नियुक्ति आरबीआई की मंजूरी मिलने पर प्रभावी होगी
- सिटी बैंक के बारे में –
- यह वित्तीय सेवा बहुराष्ट्रीय निगम सिटीग्रुप की प्राथमिक अमेरिकी बैंकिंग सहायक कंपनी है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1812 में सिटी बैंक ऑफ़ न्यूयॉर्क के रूप में हुई थी, और बाद में यह न्यूयॉर्क का पहला नेशनल सिटी बैंक बन गया।
- इसका मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…